ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ghaziabad: कस्तूरबा स्कूल की 30 छात्राएं खाने के बाद बीमार, अस्पताल में भर्ती

छात्राओं को मुरादनगर और गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार रात 30 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. इन्होंने डिनर में उड़द की दाल, चावल, आलू-टमाटर की सब्जी और रोटी खाई थी. खाना खाते ही चक्कर आने और उल्टी-दस्त शुरू हो गए. इन छात्राओं को मुरादनगर और गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रात में ही DM राकेश कुमार सिंह, CMO भवतोष शंखधर, BSA विनोद मिश्र समेत तमाम अफसरों ने अस्पताल और फिर स्कूल का दौरा किया. स्कूल में तीन डॉक्टरों की टीम लगाकर सभी छात्राओं की जांच शुरू कर दी गई है. इधर, DM ने भोजन क्वॉलिटी की जांच का आदेश दिया है, जो भोजन छात्राओं को परोसा गया था, उसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है.

मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप यादव ने कहा, 'कस्तूरबा विद्यालय में कुछ छात्राओं के बीमार होने की खबर आई. डॉक्टरों की टीम वहां पर भेजी गई. 29 छात्राओं को एंबुलेंस से सीएचसी मुरादनगर पर लाया गया, इसमें से 17 छात्राओं को गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया है, जबकि 12 छात्राएं सीएचसी में भर्ती हैं, सभी की हालत फिलहाल ठीक है.'

संयुक्त जिला अस्पताल गाजियाबाद के CMS विनोद पांडेय ने कहा-

'15 एंबुलेंस के जरिये 17 छात्राओं को अस्पताल में लाया गया है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य है'

मोदीनगर की SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया, 'शाम के वक्त छात्राओं ने डिनर किया था. खाना खाते ही इन्हें दिक्कत शुरू हो गई. छात्राओं को जो खाना परोसा गया, उसकी खाद्य विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है. खाने की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी'

कस्तूरबा विद्यालय की टीचर रजनी शर्मा ने बताया, 'छात्राओं ने डिनर में उड़द की दाल और आलू टमाटर की सब्जी खाई थी. हो सकता है कि इससे पेट में गैस बन गई हो. इससे कुछ छात्राओं को दिक्कत हुई है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×