ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के 3 विधायक BJP में शामिल, अहमद पटेल का RS जाना मुश्किल

दिन में ही कांग्रेस से दिया था तीनों विधायकों ने इस्तीफा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात कांग्रेस को शंकर सिंह वाघेला के जाने के बाद दूसरा बड़ा झटका लगा है. पार्टी के तीन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. गुरुवार दोपहर बलवंत सिंह राजपूत और तेजश्री पटेल ने पहले विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को अपना इस्तीफा सौंपा और फिर शाम होते-होते विधायक पीआई पटेल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया.

तीनों ही विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कुछ ही घंटों के भीतर बीजेपी का दामन थाम लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी साल गुजरात में चुनाव होने हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस विधायकों का पार्टी से इस्तीफा दे देना किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं माना जा सकता.

गुजरात में पहले से ही खराब हालत में है कांग्रेस

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में कांग्रेस के पास सिर्फ 59 सीटें हैं. वहीं प्रदेश की 26 लोकसभा सीटों में कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है. 1995 में चुनाव हारने के बाद पार्टी कभी अपने बूते सरकार नहीं बना पाई. हर चुनाव में बीजेपी लगातार मजबूत होती जा रही है.

ऐसे दौर में शंकर सिंह वाघेला जैसे अनुभवी और जनाधार वाले नेता के बाद विधायकों का पार्टी छोड़ना कांग्रेस को और घाटे में ले जा सकता है.

राज्यसभा पहुंचने में अहमद पटेल को हो सकती है मुश्किल

तीन विधायकों का इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाना कांग्रेस के लिए चिंता की खबर है. बीजेपी का दामन थामने वाले विधायकों में बलवंत सिंह‍ राजपूत भी शामिल हैं. बलवंत सिंह राजपूत कांग्रेस से हाल ही में अलग हुए शंकर सिंह वाघेला के समधी हैं और बीजेपी ने बलवंत सिंह राजपूत को ही अपना तीसरा राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी के बेहद करीबी अहमद पटेल ने आज गुरुवार को ही गांधी नगर में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. अब बीजेपी ने पटेल के मुकाबले में कांग्रेस के ही बागी बलवंत सिंह को उतार दिया है.

पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में इस बात का भरोसा जताया कि हालही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉसवोटिंग के बावजूद वह आसानी से चुनाव जीत लेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमारे विधायकों पर पूरा विश्वास हैं. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉसवोटिंग वास्तव में चिंताजनक थी. इसीलिए हम इस बार सावधान हैं.’

8 अगस्त को होना है राज्यसभा चुनाव

गुजरात में राज्यसभा चुनाव आठ अगस्त को होना है. इस चुनाव में अहमद पटेल को राज्यसभा में लगातार चौथी बार पहुंचने के लिए 48 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस के पास गुजरात में 60 विधायक थे, जिनमें तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद अब 57 विधायक बचे हैं.

गुजरात में कांग्रेस पहले से ही कमजोर थी. साथ ही राष्ट्रपति इलेक्शन में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस और भी ज्यादा परेशान थी. ऐसे में वाघेला गुट के तीन विधायकों के बीजेपी में चले जाने से कांग्रेस की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. वाघेला गुट के और भी विधायकों के कांग्रेस छोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×