गुजरात के मोरबी में चुनावी रैली करते हुए पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वो यहां बदबू के चलते नाक पर रूमाल रखकर आती थीं, लेकिन जनसंघ और RSS के लिए मोरबी की सड़कों पर खुशबू है. उन्होंने कहा कि ये मानवता की खुशबू है. पीएम ने चित्रलेखा मैग्जीन में छपी इंदिरा गांधी की एक तस्वीर का हवाला दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि जनसंघ और बीजेपी मोरबी के लोगों के साथ हर स्थिति में खड़े रहे लेकिन कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता.
‘पानी की किल्लत को समझते हैं’
पीएम मोदी ने कहा, ''राज्य में पानी की हर बूंद बचाने के लिए हमने बड़े स्तर पर आंदोलन किया. हम पानी की किल्लत को समझते हैं. विकास सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि हर नागरिक के लिए है.''
पानी की बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस के लिए हैंडपंप देना विकास है, लेकिन बीजेपी SAUNI योजना चला रही है, जिससे पाइपलाइन के जरिए नर्मदा का पानी मिलता है.
वहीं, दूसरी पीएम ने राहुल गांधी के जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार देने पर कहा, ''देश को लूटने वाले डकैतों के बारे में ही सोच सकते हैं.''
पीएम मोदी, मोरबी के बाद जब प्राची में भाषण के लिए पहुंचे तो यहां भी गांधी परिवार पर हमलों की बरसात जारी रही. पीएम ने कहा, “अगर सरदार पटेल नहीं होते आज सोमनाथ का मंदिर नहीं होता. आज कुछ लोगों को सोमनाथ याद आ रहा है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं- क्या आप अपना इतिहास भूल गए? आपके परिवार के लोग, हमारे पहले प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) यहां मंदिर बनाने के विचार से खुश नहीं थे.”
जाहिर है ये हमला सीधे राहुल गांधी की तरफ था जो अपने गुजरात प्रचार के पहले ही दिन सोमनाथ मंदिर में दर्शन करते नजर आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)