आणंद/नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)| देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच देशभर के साधु संतों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुजरात के आणंद में शुक्रवार को शुरू हो गई। बैठक आणंद के सारसा धाम में हो रही है।
शुक्रवार को हुई बैठक में उन मुद्दों की पहचान की गई, जिस पर संत समिति चर्चा करेगी। चार जनवरी को अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में काशी, मथुरा, नागरिकता कानून, एनआरसी, राम जन्मभूमि, कश्मीर के टूटे मंदिर, धारा 370 सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में देशभर से आए तकरीबन दो हजार संत मौजूद रहेंगे।
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रास्वामी ने बताया कि बैठक में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने और नागरिकता कानून पर एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
5 जनवरी को आणंद में ही एक सार्वजनिक सभा होगी, जिसमें लगभग एक लाख भक्तों के भी रहने की संभावना है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)