पार्टी की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी आज सूरत जिले के महुवा और राजकोट शहर में रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी का ढाई महीने में गुजरात का यह दूसरा दौरा होगा। हालांकि चुनाव प्रचार के लिए वह पहली बार यहां आ रहे हैं। वह पिछली बार पांच सितंबर को गुजरात आए थे।
राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को की गई थी। अब तक भाजपा की तरफ से आरोप लगाए जाते रहे थे कि हार का आभास होने के चलते राहुल गांघी ने गुजरात से दूरी बना रखी है।
गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। यहां सत्तारूढ़ भाजपा के साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।
--आईएएनएस
एसपीटी/सीबीटी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)