गुलबर्ग सोसायटी केस में 14 साल बाद अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट का फैसला आ गया है. स्पेशल कोर्ट ने 36 आरोपियों को बरी कर दिया है और 24 आरोपियों को दोषी करार दिया है.
दोषी 24 आरोपियों में से 11 को हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है. स्पेशल कोर्ट अब 6 जून को दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान करेगा.
जाकिया जाफरी ने कहा लड़ाई जारी रहेगी
2002 में हुए गुजरात दंगों में गुलबर्ग सोसायटी में रहने वाले पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों की हत्या कर दी गई थी. एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने कहा है कि उन्हें अभी आधा न्याय मिला है. 14 साल से वो कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं और ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जबतक दोषियों को सजा न मिल जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
Published: