ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या गूगल को कई छोटी कंपनियों में तोड़ने की हो रही है तैयारी?

EU को यूरोप में इंटरनेट सर्च में गूगल के एकाधिकार के दुरुपयोग के बारे में गंभीर संदेह है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपिय संघ (EU) को यूरोप में इंटरनेट सर्च में गूगल के एकाधिकार के दुरुपयोग के बारे में गंभीर संदेह है. ऐसे में वो गूगल को छोटी कंपनियों में तोड़ने पर भी सोच रहा है. EU के कंपीटिशन कमीश्नर माग्रेथे वेस्टेगर ने ये चेतावनी दी है.

'द डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक, माग्रेथे वेस्टेगर ने कहा कि इंटरनेट दिग्गज को छोटी कंपनियों में तोड़ने का विकल्प खुला रखा जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल गूगल पर लगे थे आरोप

पिछले साल जून में, डेनमार्क के आयुक्त ने गूगल पर अपने इंटरनेट सर्च के एकाधिकार का दुरुपयोग करते हुए EUके विश्वासघात नियमों की अवहेलना के मामले में रिकार्ड 2.42 अरब यूरो या 2.7 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था.

वेस्टेगर के हवाले से बताया गया कि जब उनसे पूछा गया कि गूगल के प्रभुत्व का एकमात्र समाधान उसे छोटी कंपनियों में तोड़ना है, तो उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि इस सवाल को जारी रखना और इस एजेंडे पर विचार करना अहम है. हमने अभी यह फैसला नहीं लिया है, लेकिन इस पर नजर रखना अहम है. उन्होंने चेताया कि सर्च इंजन इतने बड़े हो सकते हैं कि कारोबार और अर्थव्यवस्था उनके बिना चल ही न सके.

उनके हवाले से बताया गया, यूरोप में सफलता पर कोई प्रतिबंध नहीं है. जब आप प्रभावशाली होते हैं तो आपकी विशेष जिम्मेदारी बनती है कि आप पहले से ही कमजोर प्रतिस्पर्धा को नष्ट नहीं करें.

उन्होंने आगे कहा, हमने सर्च में उनके प्रभुत्व को देखा है और हमने पाया है कि उन्होंने खुद को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ने के लिए इस प्रभुत्व का दुरुप्रयोग किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×