ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्वालियर में कोरोना योद्धा डाक्टर से पहले बदसलूकी, फिर सम्मान

ग्वालियर में कोरोना योद्धा डाक्टर से पहले बदसलूकी, फिर सम्मान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ग्वालियर, 4 मई (आईएएनएस)। देश में जहां कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले योद्घाओं का सम्मान हो रहा है वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कोरोना योद्घा चिकित्सक से पड़ोसियों ने बदसलूकी करते हुए मकान खाली करने का दवाब बनाया। बाद में पुलिस की हिदायत पर बदसलूकी करने वालों ने ही डाक्टर को माला पहनाकर सम्मानित किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जयारोग्य चिकित्सालय के चिकित्सक डा. रवि गुप्ता कोरेाना के उपचार करने वाले दल में शामिल हैं। सोमवार की सुबह वे अपनी इमारत के नीचे आए तो कुछ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और कहा कि वे (डा. गुप्ता) कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं, इससे इमारत में संक्रमण फैलने का खतरा है। लिहाजा मकान खाली कर दें।

डा. गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि महिलाओं ने उनसे कहा कि अधिकांश बुजुर्ग लोग कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, इससे डा. गुप्ता के जरिए कोरोना भी हो सकता है, क्योंकि वे मरीजों के बीच रहते हैं और वायरस इमारत में भी आ सकता है। बाद में डा. गुप्ता ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

डा गुप्ता की शिकायत पर झांसी रोड थाने के प्रभारी रमेश शाक्य मौके पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि इमारत में रहने वालों को कुछ भ्रम हो गया था और उन्होंने चिकित्सक से बदसलूकी की। बाद में उन लोगों को अपने बर्ताव पर पछतावा हुआ और चिकित्सक का उन्हीं लोगों ने माला पहनाकर सम्मान किया।

शाक्य ने बताया कि डा. गुप्ता भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते इसलिए पुलिस ने इमारत में रहने वालों को हिदायत दी।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×