शनि शिंगणापुर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के बाद अब भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को प्रवेश का अधिकार दिलाने के लिए जंग छेड़ दी है.
मुस्लिम महिलाओं को दरगाह के अंदर इबादत करने का समान हक दिलाने के लिए तृप्ति देसाई गुरुवार को हाजी अली जाने वाली हैं. कई मुस्लिम संगठनों ने तृप्ति देसाई के इस कदम का विरोध करने का ऐलान किया है. AIMIM नेता रफत हुसैन ने कहा है कि अगर तृप्ति देसाई दरगाह के अंदर कदम रखने की कोशिश करेंगी, तो उनके ऊपर काली स्याही फेंकी जाएगी.
भूमाता ब्रिगेड और मुस्लिम संगठनों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एहतियात के तौर पर हाजी अली की दरगाह के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है, वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत का हक दिलाने के अभियान में बॉलीवुड के ‘तीनों खान’ से भी अपना रुख साफ करने की अपील की है. तृप्ति ने कहा है कि शाहरुख, सलमान और आमिर को भी इस मामले पर अपनी राय रखनी चाहिए, जिससे कि हमें इस लड़ाई में उनके प्रशंसकों का भी साथ मिल सके.
शिवसेना और AIMIM के साथ-साथ कई मुस्लिम संगठनों ने भी तृप्ति देसाई का विरोध करने का ऐलान किया है. मुस्लिम संगठनों का कहना है कि वह किसी भी हालत में मुस्लिम परंपरा को टूटने नहीं देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)