ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024 Results: हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव जीते

Hardwar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: हरिद्वार लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hardwar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: हरिद्वार (Hardwar) लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत (बीजेपी) (Trivendra Singh Rawat (BJP)), वीरेंद्र रावत (कांग्रेस) (Virendra Rawat (Congress)) उम्मीदवार हैं.

हरिद्वार (Hardwar) लोकसभा सीट BJP नेता और पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव जीत लिया है.

हरिद्वार (Hardwar) लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhriyal 'nishank') जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के अंबरीश कुमार (Ambrish Kumar) को हराया था. हरिद्वार (Hardwar) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कांग्रेस (Congress) के रेणुका रावत (Renuka Rawat) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

हरिद्वार (Hardwar) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला त्रिवेंद्र सिंह रावत (बीजेपी) (Trivendra Singh Rawat (BJP)), वीरेंद्र रावत (कांग्रेस) (Virendra Rawat (Congress)) के बीच है.
हरिद्वार (Hardwar) लोकसभा सीट में धर्मपुर, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, भेल रानीपुर, झबरेड़ा, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर, मंगलौर विधानसभा सीटें आती हैं.

हरिद्वार (Hardwar) लोकसभा सीट उत्तराखंड (Uttarakhand) की लोकसभा सीटों में से एक है.

परिणाम 

इस सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुकाबला जीत लिया है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत (बीजेपी)- 653808 वोट

वीरेंद्र रावत (कांग्रेस)- 489752 वोट

वोट का अंतर - 164056 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×