ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Result 2024 Live Updates: कर्नाटक के हावेरी से BJP के बसवराज बोम्मई जीते

Haveri Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: हावेरी लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haveri Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: हावेरी (Haveri) लोकसभा सीट से बसवराज बोम्मई (बीजेपी) (Basavaraj Bommai (BJP)), आनंदस्वामी गड्डादेवरमठ (कांग्रेस) (Anandswamy Gaddadevarmath (Congress)) उम्मीदवार हैं. जहां हावेरी (Haveri) लोकसभा सीट से BJP के बसवराज बोम्मई ने जीत दर्ज की.

हावेरी (Haveri) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से उदासी एस.सी. (Udasi. S.C.) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के डी.आर. पाटिल (D.R. Patil) को हराया था. हावेरी (Haveri) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के उदासी शिवकुमार चन्नाबसप्पा (Udasi Shivakumar Channabasappa) ने कांग्रेस (Congress) के सलीम अहमद (Saleem Ahmed) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हावेरी लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

हावेरी (Haveri) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बसवराज बोम्मई (बीजेपी) (Basavaraj Bommai (BJP)), आनंदस्वामी गड्डादेवरमठ (कांग्रेस) (Anandswamy Gaddadevarmath (Congress)) के बीच था, जहां BJP के बसवराज बोम्मई ने जीत दर्ज की.

हावेरी (Haveri) लोकसभा सीट में शिरहट्टी, गडग, रोन, हंगल, हावेरी, बयदगी, हिरेकेरुर, रणिबेन्नूर विधानसभा सीटें आती हैं.

हावेरी (Haveri) लोकसभा सीट कर्नाटक (Karnataka) की लोकसभा सीटों में से एक है.

बीजेपी के बसवराज बोम्मई ने 43513 वोटों से जीत दर्ज की, बोम्मई को कुल 705538  वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के आनंदस्वामी गड्डादेवरमठ को 662025 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×