ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलबर्ग सोसायटी केस: अब 9 जून को होगा दोषियों की सजा का फैसला

पहले 6 जून को थी सजा के ऐलान की तारीख.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुलबर्ग सोसायटी केस में पिछली सुनवाई के दौरान दोषी ठहराए गए 24 आरोपियों की सजा का फैसला अब 9 जून को होगा.

पहले यह तारीख 6 जून तय की गई थी.

बीती 2 जून को आरोपियों पर 14 साल बाद अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया था, जिसमें कोर्ट ने 36 आरोपियों को बरी कर दिया और 24 आरोपियों को दोषी करार दिया था लेकिन उस दिन सजा का ऐलान नहीं किया था.

साल 2002 में हुए दंगे में गुलबर्ग सोसायटी में रहने वाले पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वहीं एहसान जाफरी की पत्नी ने इसे आधा न्याय बताया है और वो इस कानूनी लड़ाई को जारी रखेंगी.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×