उत्तराखंड के बद्रीनाथ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादस में एक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि हेलिकॉप्टर में सवार यात्री और पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढे सात बजे उस वक्त हुआ, जब यह बद्रीनाथ से हरिद्वार के लिए उड़ान भर रहा था. उड़ान भरने के दौरान ही प्रेशर की कमी के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
दुर्घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में 5 यात्री, एक पायलट और एक सह पायलट सवार थे. यह सभी इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए हैं. हालांकि, दुर्घटना के वक्त हेलिकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आ जाने से हेलिपैड के पास मौजूद रहे इंजीनियर की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)