ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में धूप निकलने से पारा बढ़ा

हिमाचल में धूप निकलने से पारा बढ़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिमला, 18 नवंबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में रविवार को तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, "23 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।"

उन्होंने कहा कि शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली, धर्मशाला, पालमपुर, चंबा और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में दिनभर धूप खिल रही।

शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर मनाली में 15 नवंबर तक बर्फबारी हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि मनाली और उसके आसपास के गंतव्यों जैसे सोलांग और गुलाबा में बर्फ जमा हो गई।

लाहौल और स्पीति के केलांग में सबसे अधिक ठंड रही, यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

शिमला में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो शनिवार के 6.5 डिग्री तापमान से अधिक है। वहीं, कल्पा में तापमान शून्य, मनाली में 1.4 डिग्री, धर्मशाला में 8.2 डिग्री और डलहौजी में 7.7 डिग्री दर्ज हुआ।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×