चेन्नई, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश भर में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) पर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बारे में अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या के समाधान का रास्ता नहीं होना चाहिए। गुरुवार देर रात एक ट्वीट में, रजनीकांत ने कहा, "हिंसा किसी भी समस्या को हल करने का मार्ग नहीं होना चाहिए। भारतीय लोगों को एकजुट होना चाहिए और उनके दिमाग में राष्ट्र की सुरक्षा और कल्याण के लिए सतर्क रहने की बात होनी चाहिए।"
रजनीकांत ने कहा कि देश में चल रही हिंसा उन्हें परेशान कर रही है।
हालांकि, रजनीकांत, जिन्होंने कहा था कि वह राजनीति में उतरेंगे और 2021 में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने सीएए पर अपने विचार व्यक्त नहीं किए, जिसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
रजनीकांत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, अपने ट्वीट में एनएमके पार्टी के संस्थापक, सीमन ने उनसे सीएए पर अपने विचार रखने को कहा।
रजनीकांत के ट्वीट की ओर इशारा करते हुए, सीमन ने यह भी कहा कि यह उन छात्रों का अपमान कर रहा है जो सीएए का विरोध कर रहे हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)