ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुगली चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates: रचना बनर्जी आगे बीजेपी पीछे

Hooghly Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: हुगली लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hooghly Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: हुगली (Hooghly) लोकसभा सीट से लॉकट चटर्जी (बीजेपी) (Locket Chatterjee(BJP)), मनदीप घोष (सीपीआईएम) (Manadip Ghosh(CPIM)), रचना बनर्जी (एआईटीसी) (Rachna Banerjee(AITC)) उम्मीदवार हैं. हुगली (Hooghly) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.

हुगली (Hooghly) लोकसभा सीट पर 20 May को Phase 5 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) जीते थे. उन्होंने एआईटीसी (AITC) के डॉ. रत्ना डे (नाग) (Dr. Ratna De (Nag)) को हराया था. हुगली (Hooghly) में साल 2014 में एआईटीसी (AITC) के डॉ. रत्ना डे (नाग) (Dr. Ratna De (Nag)) ने सीपीएम (CPM) के प्रदीप साहा (Pradip Saha) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुगली लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

हुगली (Hooghly) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला लॉकट चटर्जी (बीजेपी) (Locket Chatterjee(BJP)), मनदीप घोष (सीपीआईएम) (Manadip Ghosh(CPIM)), रचना बनर्जी (एआईटीसी) (Rachna Banerjee(AITC)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.

हुगली (Hooghly) लोकसभा सीट में सिंगूर, चुंचुरा, बालागढ़, पांडुआ, सप्तग्राम, चंदननगर, धनखाली विधानसभा सीटें आती हैं.

हुगली (Hooghly) लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल (West Bengal) की लोकसभा सीटों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×