ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी के बजाय कारें हों ड्राई वॉश तो दिल्ली बचा सकती है करोड़ों लीटर पानी

राजस्थान उच्च न्यायालय ने ड्राई वॉश तकनीक के इस्तेमाल न करने के संबंध में सरकार से जवाब मांगा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajsthan HighCourt) ने केन्द्र और राज्य सरकार से पानी की कमी को देखते हुए वाहनों की धुलाई में ड्राई वॉश तकनीक (Waterless Technique) का उपयोग नहीं करने को लेकर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है. न्यायाधीश संगीत लोढ़ा और न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने सेवा फाउंडेशन द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.

ये याचिका इसलिए अहम है क्योंकि अगर सिर्फ दिल्ली में ड्राई वॉश तकनीक का इस्तेमाल हो तो एक अनुमान के मुताबिक हर महीने करीब 152 करोड़ लीटर पानी बच सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनहित याचिका में अदालत को बताया गया कि सर्विस स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की धुलाई के लिए पानी का भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है.

एक कार की धुलाई में कम से कम सवा सौ लीटर पानी का उपयोग किया जाता है. प्रदेश में हमेशा पेयजल संकट रहता है, ऐसे में सरकार को यह निर्देश दिया जाए कि वह वाहनों की धुलाई के लिए ड्राई वॉश तकनीक को सभी के लिए अनिवार्य करे.

Hyundai Motor Company के मुताबिक एक कार की धुलाई में करीब 120 लीटर पानी की खपत होती है.

इकोनॉमिक सर्वे 2018-19 के अनुसार दिल्ली में रोड पर चलने वाली कुल कारों की संख्या लगभग 32 लाख है. इस आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही मौजूद कारों की एक बार धुलाई में लगभग 38 करोड़ लीटर के पानी की खपत होती है. अगर कार को हफ्ते में एक बार भी धोएं तो दिल्ली की कारों को धोने के लिए 152 करोड़ लीटर पानी की जरूरत होती है.

0

क्या है ड्राई वॉश तकनीक

यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें पानी का उपयोग बिल्कुल भी नहीं होता है, इसलिए इसे वॉटरलेस तकनीक भी कहा जाता है. इसमें कार/वाहन की सतह पर पहले विशेष प्रकार का फॉम सॉल्यूशन स्प्रे किया जाता है. उसके बाद माइक्रो फाइबर कपड़े से साफ कर दिया जाता है. इसके जरिए की गई सफाई भी पानी से की गई धुलाई के लगभग समान ही होती है, जबकि इस तकनीक में पानी का उपयोग भी नहीं किया जाता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राई वॉश तकनीक के फायदे

पानी की बचत

इस तकनीक में बिल्कुल भी पानी की जरूरत नहीं होती बल्कि इस पद्धति में पानी और साबुन के बजाय केवल एक स्प्रे और माइक्रोफाइबर कपड़े या तौलिए का इस्तेमाल किया जाता है.

गौरतलब है कि जल संकट केवल राजस्थान का ही विषय नहीं है बल्कि यह संपूर्ण भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर की समस्या है. इस दृष्टि से इस तकनीक का इस्तेमाल करने से जल-संरक्षण में अहम योगदान मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहीं भी और कभी भी अपनाया जा सकता है ये तरीका

आम तौर पर कार की धुलाई करवाने के लिए सर्विस सेंटर पर जाना पड़ता है. लेकिन ड्राई वॉश तकनीक का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है. अपनी सुविधानुसार वाहन को किसी भी स्थान और किसी भी समय साफ करने का विकल्प होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समय की बचत

जब कार की धुलाई पानी से की जाती है तो काफी समय लगता है क्योंकि धुलाई करवाने के बाद सूखने की भी आवश्यकता होती है. लेकिन इस पद्धति (Dry Wash) में बहुत ही कम समय में कार चमचमाने लगती है, जिससे न तो पानी सुखाने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होती है और इस पद्धति में कम समय भी लगता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×