नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा में आम आदमी पार्टी(आप) के करीब 70 कार्यकर्ताओं को शुक्रवार देर रात मनोहर लाल खट्टर को 'पंजाबियों का मुख्यमंत्री' कहने के लिए कथित रूप से हिरासत में लिया गया। आप ने शनिवार को दावा किया कि कार्यकर्ताओं को कथित रूप से उनके फेसबुक पोस्ट के लिए हिरासत में लिया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में खट्टर नीत सरकार पर केवल पंजाबियों के लिए काम करने का आरोप लगाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को हिरासत में ले लिया गया।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)