ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद में साढ़े 4.41 करोड़ के पुराने नोट बरामद, 8 गिरफ्तार 

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1 हजार रुपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के फैसले के लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी पुराने 500 और 1 हजार रुपए के नोटों का कारोबार थम नहीं रहा है. अब भी देशभर में लगातार पुरानी करंसी पकड़ी जा रही है. हैदराबाद पुलिस टास्क फोर्स ने रविवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 500 और 1000 रुपय के लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए के पुराने नोट थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1 हजार रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था और नए 500 और 2 हजार के नोटों को उनकी जगह चलाया गया था. उसके बाद सरकार ने पुराने नोट बैंक में जमा करने के लिए 31 मार्च की डेडलाइन रखी थी. इस बीच देश में से कई जगह पर करोड़ों का काला धन पकड़ा गया था. सरकार के आदेश के मुताबिक 31 मार्च के बाद किसी के भी पास पुराने नोट बरामद होने पर उन्हें सजा दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×