ADVERTISEMENTREMOVE AD

जासूसी कांडः इस्लामाबाद से अपने 8 हाईकमीशन ऑफिसर वापस बुलाएगा भारत

जासूसी कांड के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच और बढ़ा तनाव.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जासूसी मामले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख दिखाया है. सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अब भारत ने भी पाकिस्तान में अपने उच्चायोग में तैनात आठ अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है.

इससे पहले पाकिस्तान ने भी भारत में अपने उच्चायोग में तैनात 6 अधिकारियों को वापस बुला लिया था.

इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षा एजेंसियों ने महमूद अख्तर नाम के पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी के मामले में अवांछित करार दे दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने उच्चायोग से 6 अधिकारियों को वापस बुला लिया.

महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने 27 अक्टूबर को उसके दो सहयोगियों के साथ जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×