ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng: जोफ्रा आर्चर चोटिल, वनडे सीरीज-IPL में खेलना मुश्किल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में लगी चोट

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं.

भारत से वन डे सीरीज, IPL में आर्चर का खेलना मुश्किल

आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खेलते हैं और अब उनका नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में भी खेलना तय नहीं लग रहा है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जोफ्रा को स्वदेश भेजने का फैसला किया है. आर्चर की दाहिनी कोहनी में पहले से ही दर्द था जो अब बढ़ गया है.

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि आर्चर को लेकर कोई भी फैसला मेडिकल टीम के बाद ही लिया जाएगा.

मोर्गन ने भारत के साथ खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच के बाद कहा, आर्चर का वनडे में खेलना सुनिश्चित नहीं है. हमें उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए इंतजार करना होगा. उनकी चोट लगातार बिगड़ती जा रही है और उसका उपचार करना जरूरी है.

राजस्थान आर्चर को 2018 में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह चोट के कारण भारत के साथ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी. तीनों मुकाबले पुणे में ही खेले जाएंगे. भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×