हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शशि थरूर के राजपूत राजाओं पर दिए बयान पर जवाब दिया है.
शशि थरूर ने भंसाली का विरोध कर रहे राजपूत राजपरिवारों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि राजपूत राजाओं ने अंग्रेजों के सामने हथियार डाल दिए थे, लेकिन आज वे एक फिल्मकार का विरोध कर रहे हैं.
इस मामले पर रामपुर राजघराने से आने वाले, हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह का कहना है कि राजाओं ने ईस्ट इंडिया कंपनी के सामने हथियार नहीं डाले थे.
हमने हार नहीं मानी थी. ईस्ट इंडिया कंपनी ने दो बार कब्जा करने के लिए फोर्स भेजी. फिर उन्होंने ज्यादा फोर्स की मांग की. इस बीच क्वीन विक्टोरिया ने कंपनी को ही खत्म कर दिया और भारत की रानी बन गई.वीरभद्र सिंह
क्या कहा था शशिथरूर ने
शशि थरूर ने भंसाली का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा था 'यह तथाकथित साहसी महाराज अंग्रेजों के सामने दबाव के सामने रौंद दिए गए थे. जबकि आज वे अपने गौरव की दुहाई देते हुए एक फिल्ममेकर का विरोध कर रहे हैं.’
स्मृति ईरानी ने भी दिया था बयान
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शशि थरूर के बयान पर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि 'क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के सामने घुटने टेके थे. शशि थरूर की इस टिप्पणी पर क्या कहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा और अमरिंदर सिंह?'
स्मृति ईरानी के अलावा सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शशि थरूर को निशाना बनाया था. जवाब में शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी थी.
शशि थरूर ने दिया था जवाब
शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर हुए विवाद पर सफाई दी थी. उन्होंने लिखा,' कुछ भाजपाई अंधभक्तों द्वारा साजिशन झूठा प्रचार किया जा रहा है कि मैंने राजपूत समाज के सम्मान के खिलाफ टिप्पणी की है. मैंने राष्ट्रहित में अंग्रेज हुकूमत के कार्यकाल का विरोध करते हुए उन राजाओं की चर्चा की थी जो स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के साथ थे.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)