ADVERTISEMENTREMOVE AD

सप्ताह के अजब-गजब: खबरों की दुनिया में क्या-क्या हुआ ‘जरा हटके’

ये खबरें दबे पांव आकर फिर सुर्खियों में छा गईं.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस दौड़ती-भागती जिंदगी में कुछ ऐसी खबरें सामने आ जाती हैं, जो बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. कई बार ऐसी खबरों के पीछे पॉजिटिव मैसेज छिपा होता है, तो कई बार ये हमें हंसने-मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं. सप्ताह भर की ऐसी ही कुछ खबरें पर डालिए एक नजर, जो हैं ‘जरा हटके’...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जज ने शराबी ड्राइवर को कहा, ‘सुसाइड बॉमर’

ये खबरें दबे पांव आकर फिर सुर्खियों में छा गईं.
(फोटो: द क्विंट)

दिल्ली की एक अदालत ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के केस में एक शख्स पर अजीब टिप्पणी की. हालांकि कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी के जरिए हकीकत को ही बयां किया. कोर्ट ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला शख्स ‘चलता-फिरता आत्मघाती हमलावर’ जैसा होता है.

दरअसल कोर्ट में पेश किए गए सबूत के मुताबिक, घटना के वक्त आरोपी के ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 42 गुना ज्यादा थी. कोर्ट ने शख्स को 6 दिनों की जेल और 2000 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई.

0

एयर इंडिया के मेन्यू में ‘कुल्हड़ चाय’

ये खबरें दबे पांव आकर फिर सुर्खियों में छा गईं.
हवाई सफर में मिलेगी कुल्हड़ चाय (फोटो: रॉयटर्स)

एक समय रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने ट्रेनों में कुल्हड़ चाय दिए जाने की योजना लागू करवाई थी. पर बाद में यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी थी. अब कुल्हड़ चाय ट्रेन की कहानी पीछे छोड़ते हुए हवाई सफर करने को तैयार है.

अब एयर इंडिया ने मेन्यू में कुल्हड़ चाय को शामिल कर लिया है. उम्मीद है कि लोग हवाई सफर में सोंधी मिट्टी की महक वाले कुल्हड़ को हाथोंहाथ लपकने में देर नहीं लगाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारी बाबू को ‘खामोश’ करने की मांग


ये खबरें दबे पांव आकर फिर सुर्खियों में छा गईं.
बिहारी बाबू का तो अंदाज ही अलग है (फोटो: द क्विंट)

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ‘खामोश’ कहने के खास अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है. लोगों की फरमाइश पर वे जब-तब लोगों को ‘खामोश’ करते भी हैं. पर इस बार उनका दांव कुछ उल्टा पड़ता दिख रहा है.

पटना के एक व्यस्त चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक बड़ा-सा पोस्टर लगाया है, जिसमें उन्‍हें पार्टी से ‘खामोश’ किए जाने की मांग की गई है. बहरहाल, अपनी ही पार्टी से खार खाए बैठे बिहारी बाबू पहले ही कह चुके हैं, ‘हाथी चले बाजार...’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन की जंजीर खींचने पर जज पर FIR

ये खबरें दबे पांव आकर फिर सुर्खियों में छा गईं.
(फोटो: द क्व‍िंट)

आपने आम मुसाफिरों को जहां-तहां ट्रेनों को अवैध तरीके से रोककर उतरते जरूर देखा होगा. पर यूपी के उन्नाव में एक अतिरिक्त जिला जज पर चेनपुलिंग के आरोप में FIR दर्ज हो गई.

दरअसल, जज साहब कैफियत एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक उनका सामान लेकर चलती ट्रेन से कूद गया. तभी उन्होंने ट्रेन की जंजीर खींच दी. जज की शिकायत पर चोरी की रिपोर्ट तो दर्ज हो गई, लेकिन उन पर भी ट्रेन को 40 मिनट तक रोकने का मामला दर्ज हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैंडपंप के पानी से नहाते ही गंजा हो गया परिवार

ये खबरें दबे पांव आकर फिर सुर्खियों में छा गईं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)

इस खबर को पढ़ने के बाद शायद आपको किसी हैंडपंप के आसपास फटकने के लिए भी हिम्मत जुटानी पड़ जाए. बिहार के मधुबनी जिले में एक परिवार के लिए हैंडपंप के पानी से नहाना काफी महंगा पड़ गया.

जिले के लदनिया प्रखंड में एक हैंडपंप के पानी से नहाने के बाद एक ही परिवार के 4 सदस्य गंजे हो गए. नहाने के बाद इन लोगों के बाल चिपक गए और शाम होते-होते सभी गंजे हो गए. बहरहाल, सरकारी अमला पानी के नमूने लेकर इसकी जांच में जुटा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×