ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटरटेनमेंट से ट्रेवल तक: 1 फरवरी से जिंदगी में आ जाएंगे ये बदलाव

1 फरवरी से लोगों की जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1 फरवरी से लोगों की जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जहां एक ओर आम लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरह की नई सुविधाएं मिलने वाली हैं, वहीं कुछ सुविधाओं के लिए जेब पर बोझ बढ़ेगा.

एक फरवरी से टीवी देखने के तरीके में बदलाव से लेकर हवाई यात्रा करने तक और उच्च जाति के लोगों को आरक्षण की सुविधा मिलने से लेकर होंडा कार खरीदने तक कई बदलाव हो रहे हैं. इसका लोगों की जिंदगी पर खासा असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं एक फरवरी से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 फरवरी से मिलेगा सवर्ण आरक्षण

केंद्र और कुछ राज्य सरकार की नौकरियों में जनरल कैटेगरी के गरीब तबके के लिए 10 फीसदी आरक्षण 1 फरवरी से लागू हो जाएगा. यानी कि इस दिन से केंद्र और कुछ राज्य सरकारों की जो भी नौकरियां निकलेंगी, उनमें 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इस आरक्षण का फायदा सालाना आठ लाख रुपये से कम इनकम वाले परिवारों को मिलेगा. साथ ही किसान वर्ग में 5 एकड़ से कम खेती की जमीन और शहर में 1000 स्क्वायर फीट से कम का फ्लैट होना चाहिए.

आरक्षण का दावा करने वाले परिवार की इनकम और इनकम सर्टिफिकेट प्रमाणित करने वाले अधिकारी की रैंक तहसीलदार से कम नहीं होनी चाहिए. केंद्र के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और झारखंड की सरकारें भी अपने राज्य में इसे लागू कर चुकी हैं.

बदल जाएगा TV देखने का तौर तरीका

TRAI ने DTH कंपनियों और केबल ऑपरेटर्स के लिए नए नियम बनाए हैं, जो एक फरवरी से लागू हो रहे हैं. इस दिन से यूजर्स अपने मनपसंद चैनल चुन सकते हैं और उसी हिसाब से पैसे दे सकते हैं. यानी आप जो चैनल देखेंगे, उसी के पैसे देंगे.

TRAI के नए रेगुलेशन के तहत इस नियम को अनिवार्य कर दिया गया है. बेस पैक में 100 चैनल होंगे, जिसमें Free To Air चैनल शामिल होंगे. इस बेस पैक के लिए यूजर को 130 रुपए चुकाने होंगे. इसी पैक में दूरदर्शन के 25 चैनल भी शामिल होंगे, जो कि फ्री टू एयर हैं. अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते और केवल फ्री टु एयर चैनल ही देखना चाहते हैं, तब भी आपको नेटवर्क कैपेसिटी के लिए 154 रुपये देने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में उबरबोट सेवाएं

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक फरवरी से स्पीडबोट सेवा लॉन्च हो रही है. ये सर्विस ऐप आधारित टैक्सी कंपनी उबर और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (एमएमबी) की पार्टनरशिप में शुरू की जा रही है. साल 2017 के जून में उबरबोट ने ऐसी ही सेवाएं क्रोएशिया में द्वीपों तक जाने के लिए लॉन्च की थी.

मुंबई में पायलट परियोजना के तहत शुरू की जा रही ऑन-डिमांड स्पीडबोट सेवा तीन जगह- गेटवे ऑफ इंडिया, एलीफैंटा आइलैंड और मांडवा जेट्टी से सेवा मुहैया कराएगी. इस सेवा में राइडर्स को दो तरह के स्पीडबोट्स मिलेंगे. 6 से 8 सीटों की उबरबोट का एक तरफ का किराया 5,700 रुपये होगा और 10 से सीटों की क्षमता वाले उबरबोट-एक्सएल का एक तरफ का किराया 9,500 रुपये होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट में बढ़ोतरी

बैंक ऑफ बड़ौदा में अगर आपका सेविंग अकाउंट है, तो एक और बदलाव आपके लिए है. 1 फरवरी से BOB में मिनिमम तिमाही एवरेज बैलेंस की सीमा बढ़ रही है. नए नियम के तहत, शहरी ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस 1000 रुपये की जगह 2000 रुपये रखना होगा. और अर्द्ध शहरी ब्रांचों के ग्राहकों को 500 रुपये की जगह 1000 रुपये मिनिमम बैंलेस रखना अनिवार्य होगा. हालांकि ग्रामीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस की रकम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अगर शहरी लोग बैंक ऑफ बड़ौदा के अपने सेविंग अकाउंट में 2000 रुपये मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं, तो इसके लिए 200 रुपये फीस देनी होगी और अर्द्ध शहरी लोगों को 100 रुपये फीस देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होंडा की कारें 10,000 रुपये तक महंगी

एक फरवरी से होंडा की कई कारें महंगी होने जा रही हैं. सीआर-वी मॉडल की कीमतों में 10,000 रुपये और दूसरे मॉडलों की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा रही है. इनमें होंडा ब्रायो, होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी, होंडा सीआर-वी गाड़ियां शामिल हैं.

होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केंटिंग) राजेश गोयल का कहना है कि कई चीजों की कीमत और फॉरेन करेंसी की वैल्यू बढ़ने के कारण गाड़ियों की लागत बढ़ रही है. इसी वजह से कीमत बढ़ानी पड़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाई सफर महंगा, देना होगा लगेज स्कैनिंग चार्ज

अगर आप दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं, तो एक फरवरी से यात्रियों को अपना सामान चेक-इन कराने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हर यात्री को लगेज के हिसाब से एयरपोर्ट पर एयरलाइंस को 5 से 50 रुपये के बीच लगेज स्कैनिंग चार्ज देना होगा.

दरअसल, एयरपोर्ट ये चार्जेस एयरलाइंस से लेगा और एयरलाइंस यात्रियों से लेगी. डॉमेस्टिक फ्लाइट के लिए ये चार्जेस 110 से 880 रुपये के बीच है और इंटरनेशनल फ्लाइट पर 149.33 से 209.55 डॉलर के बीच है. इस तरह हर यात्री पर 5 से 50 रुपये का ही बोझ पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×