ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: अवैध शराब पीने से हुई थी 16 की मौत,अब 13 पुलिसवाले सस्पेंड

मरने वालों में एक झारखंड ऑर्म्ड पुलिस का जवान भी शामिल था. इसी पुलिस के लोग शराब के धंधे में शामिल थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में इस हफ्ते जहरीली शराब पीने से झारखंड आर्मड पुलिस के एक जवान सहित 16 लोगों की मौत हो गई थी. घटना ने अवैध शराब पर लगाम लगाने में सरकार की नाकामी को सामने ला दिया.

मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने कथित तौर पर अवैध शराब के धंधे में शामिल झारखंड आर्म्ड पुलिस के 13 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.

इन पुलिस वालों के पास से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं. गौतम थापा नाम के एक जवान के पास से 240 से ज्यादा बोतलें मिली थीं. जांच के आदेश एडीजी रेजी डुंगडुंग ने दिए थे. आर्म्ड पुलिस के डीआईजी सुधीर झा को जांच अधिकारी बनाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस वाले करते थे शराब सप्लाई!

दैनिक जागरण के मुताबिक जहरीली शराब स्थानीय स्तर पर बनाई जा रही थी जिसकी सप्लाई सस्पेंड किए गए पुलिस वाले कर रहे थे. ये लोग फोर्स के पैरामिलिट्री कोटे के नाम पर फर्जी पर्ची भी बोतलों पर लगाया करते थे.

घटना के बाद प्रशासन पूरे राज्य में अवैध सरकार की धरपकड़ कर रहा है. शुक्रवार को सरकार ने अखबारों में एड के जरिए लोगों से शराब न लेने की अपील भी की. अवैध शराब पीने से हुई मौतों के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को रांची बंद का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×