दिल्ली में हरिद्वार कुंभ से 4 अप्रैल के बाद लौटे लोगों को 14 दिन के लिए घर में अनिवार्य क्वारंटीन होने का आदेश दिया गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने आदेश जारी करते हुए ऐसे लोगों को अपनी पूरी जानकारी दिल्ली सरकार के पोर्टल पर डालने को भी कहा है.
इस जानकारी में व्यक्ति का नाम, पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से हरिद्वार जाने और आने की तारीख शामिल है. यह जानकारी 30 अप्रैल तक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
बता दें 12, 13 और 14 अप्रैल को कुंभ में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया था. इसके बाद कई साधु-संत और आम लोग कोरोना पॉजिटिव होना शुरू हो गए थे. इसके बाद आनंदी अखाड़ा और निरंजनी अखाड़ा ने 17 अप्रैल को कुंभ समापन की घोषणा कर दी थी. लेकिन इसके बाद तीन बैरागी अखाड़ों ने उनका विरोध भी किया और उन्हें माफी मांगने को कहा.
प्रधानमंत्री ने की महामंडलेश्वर से बात
प्रधानमंत्री ने शनिवार को फोन कर कोरोना पॉजिटिव जूना अखाड़े के प्रमुख महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि से बात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान पीएम ने उनसे आगे कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की. जिसपर गिरि ने अपनी सहमति जता दी.
अवधेशानंद ने ट्वीट कर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें."
बता दें जूना अखाड़ा सबसे बड़े अखाड़ों में से एक माना जाता है.
पढ़ें ये भी: कुंभ: कोरोना के खतरे को देख पीछे हटे अखाड़े, उलटी पड़ी CM की चाल?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)