मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक सहकारी समिति केंद्र में केरोसिन और खाद्यान बांटने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. केरोसिन में अचानक भीषण आग लग जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई वहीं कई जख्मी हो गए. मृतकों में 12 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया, ‘‘इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की जलने से मौत हो गई है.'' उन्होंने कहा कि अब तक घटनास्थल से 15 शव बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,
बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के बारगी गांव में हादसे के वक्त राशन लेने के लिए सैंकड़ों ग्रामीण कतार में खड़े थे. इस दौरान जिस कमरे में केरोसिन बांटने का काम हो रहा ता वहां आग लग गई. इस दौरान मची अफरा-तफरी से कमरे में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पाए जिससे ये बड़ा हादसा हुआ.
इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मुआवजे का एलान किया है.
चौहान ने मृतकों के परिवारवालों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)