ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश उत्‍सव के दौरान 16 की गई जान, सेल्‍फी का क्रेज भी पड़ा भारी

वर्धा में विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने के क्रम में तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में 11 दिवसीय गणेश उत्सव समाप्त होने के बाद विसर्जन के दौरान शुक्रवार सुबह तक 16 लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. 


नासिक में भी गुरुवार को भारी बारिश के बीच विसर्जन के दौरान सात लोगों की मौत हो गई.  मूर्ति विसर्जन के दौरान मुसालगांव के एक तालाब में सेना के जवान संदीप शिरसत और एक अन्य स्थानीय नागरिक रामेश्वर की डूबने से मौत हो गई.  जिले के अन्य गांवों में नीलेश पाटिल, भूषण कास्बे, सुमित पवार, अमोल पाटिल और रोशन साल्वे की डूबकर मौत हो गई.


सावधानी न बरतने से भी गई जान

वर्धा जिले में नदी में विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने के क्रम में तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई, जबकि उनके एक दोस्त को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया.

गोदावरी में विसर्जन के दौरान वालुज के एक स्कूल शिक्षक परमेश्वर शेनगुले की डूबने से मौत हो गई, जबकि नांदेड़ में एक सफाईकर्मी की भी मौत हो गई.

जलगांव की कांग नदी में दो युवा पानी के तेज धारा में बह गए. एक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एक अन्य लापता है.

पुणे में विसर्जन के बाद से दो लोग लापता हैं. अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

नागपुर में एक 27 वर्षीया महिला मनीषा के मासाराम की मौत बुधवार रात हनुमान मंदिर गणेशोत्सव मंडल में प्रसाद बनाने की लड़ाई के दौरान हो गई.

पंचपोली क्षेत्र के बुद्धनगर में गणेशोत्सव के दौरान 'महाप्रसाद' के लिए बनाई जा रही दाल की खौलती कड़ाई में पांच साल की एक बच्ची प्रिया गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×