ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम के डेरे में मिलीं 18 नाबालिग लड़कियां, सभी को निकाला गया

मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से 18 नाबालिग लड़कियों को बाहर निकाला गया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के सिरसा में अधिकारियों ने मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से 18 नाबालिग लड़कियों को बाहर निकाला. इन सभी लड़कियों की मेडिकल जांच होगी. सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया, "सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 18 वर्ष तक की उम्र की 18 लड़कियों को डेरा मुख्यालय से बाहर निकाला गया. अभी ये लड़कियां बाल संरक्षण अधिकारी की निगरानी में हैं और बाद में उन्हें विभिन्न जगहों पर स्थित बाल संरक्षण संस्थाओं में भेज दिया जाएगा." इसके अलावा डेरा में रह रहे 650 लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 1999 में अपनी दो साध्वियों के साथ रेप करने और उन्हें आपराधिक धमकी देने के जुर्म में सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है.

डिप्टी कमिश्वर ने बताया कि सिरसा में शांति बनी हुई है और डेरा को जाने वाली सड़कों को छोड़कर बाकी कस्बे में मंगलवार को शाम 7 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. साथ ही डेरे में अब 200, 300 लोग ही रह गए हैं.

पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था जिसके बाद डेरा समर्थकों ने खूब हिंसा की. जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 से अधिक घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×