ADVERTISEMENTREMOVE AD

खट्टर सरकार को झटका, जाट आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक

फैसले के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार बैकफुट पर.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

हाईकोर्ट से खट्टर सरकार को झटका

  • पंजाब -हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में जाटों सहित 5 जातियों को दिए गए पिछड़े वर्ग(सी) आरक्षण पर अंतरिम रोक लगा दी.
  • नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर भी रोक.
  • भिवानी के मुरारी लाल गुप्ता ने आरक्षण एक्ट-2016 की संवैधानिकता को कोर्ट में चुनौती दी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि हरियाणा सरकार का फैसला संविधान की मौलिक संरचना के विपरीत है. उन्होंने पिछले साल हाईकोर्ट की ओर से दिए गए उस फैसले का संदर्भ दिया, जिसमें कहा गया था कि जाटों को पिछड़ा समुदाय नहीं माना जा सकता.

उनके अनुसार जब हाईकोर्ट कह चुकी है कि जाटों को पिछड़ा समुदाय नहीं माना जा सकता, फिर राज्य सरकार को इससे संबंधित कोई अधिनियम पारित करने का अधिकार नहीं है.

हरियाणा सरकार ने 13 मई को हरियाणा पिछड़ा वर्ग (सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए आरक्षण) अधिनियम, 2016 अधिसूचना जारी की थी. राजनीतिक रूप से प्रभावशाली जाट समुदाय के लोगों सहित पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में आरक्षण देने के लिए यह जारी की गई थी.

यह अधिनियम तृतीय अनुसूची के तहत जाटों, जाट सिखों, रोर, बिश्नोई, त्यागी, मुस्लिम जाटों को आरक्षण देने की वकालत करता है. इससे चतुर्थ वर्ग श्रेणी की नौकरियों में 10 फीसदी , प्रथम और द्वितीय वर्ग श्रेणी की नौकरियों में छह फीसदी आरक्षण मिल पाता.

फैसले से BJP अधर में

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार बैकफुट पर आती दिख रही है. इसी साल 29 मार्च को हरियाणा विधानसभा ने जाटों को नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में आरक्षण देने के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया था.

जाट समुदाय के हिंसक आंदोलन के बाद प्रदेश की BJP सरकार ने जाटों को आरक्षण देने का वादा किया था. फरवरी में हुए इस आंदोलन से हरियाणा नौ दिनों तक ठप रहा था. इससे अरबों रुपये का नुकसान भी हुआ था.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आंदोलन के दौरान 30 लोग मारे गए थे और 320 लोग घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×