प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव 'जनता बनाम महागठंबधन' के बीच होगा. पीएम ने कहा कि बीजेपी-विरोधी दल महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने उन राजनीतिक विशेषज्ञों के दावों को खारिज किया, जिन्होंने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 543 लोकसभा सीटों में से 180 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी.
मोदी लहर खत्म होने की चर्चा पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी से जब पूछा गया कि हाल ही के तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखते हुए राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि मोदी लहर खत्म हो गई है. इस पर पीएम मोदी ने कहा-
जब लोग ये कहते हैं कि मोदी लहर नहीं बची. तो वो सबसे पहले ये स्वीकार करते हैं कि मोदी लहर नाम की कोई चीज है. आप 2013-14 कालखंड के अखबार और टीवी रिपोर्ट्स देखिए कुछ निश्चित लोग हैं जो ये बोलते थे कि कोई लहर नहीं है, मोदी नहीं जीत सकते. मोदी कुछ नहीं कर सकते. वही लोग, जो किसी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें अब कुछ ना कुछ तो बोलना पड़ेगा. इसीलिए मुझे इस बात की खुशी है कि उन्हें इतना स्वीकार करना पड़ा है कि मोदी लहर नाम की कोई चीज है. जहां तक मेरा सवाल है तो मैं ये मानता हूं कि लहर सिर्फ जनता की आकांक्षाओं की होती है. लहर उस विश्वास की होती है कि जनता की आकांक्षाओं को कौन पूरा कर पाएगा?
2019 में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले पीएम मोदी?
विपक्षी दल ये मानकर चल रहे हैं कि अगर मोदी मैजिक खत्म हो गया है तो बीजेपी को 2019 के चुनाव में 180 से कम मिलेगा. इस पर पीएम मोदी ने कहा-
अगर वो लोग इस तरह का हिसाब-किताब नहीं लगाएंगे. इस तरह की बातें नहीं फैलाएंगे तो उनके गठबंधन में लोग कैसे जुड़ेंगे. उनको अपने गठबंधन में लोगों को जोड़ने के लिए कुछ ना कुछ तो दिखाना पड़ेगा. ये अपनी परिस्थितियां बचाने के लिए बातें बनाई जा रही हैं. 2014 में भी इन लोगों का यही लॉजिक था, उस समय भी इसी टोली ने 200 सीटों से कम की चर्चा की थी. जहां तक बीजेपी का सवाल है, तो हम हमेशा कहते रहे हैं कि हमारे देश की जनता की समझदारी पर अविश्वास न करें. इस सरकार ने ऐसा क्या किया है, जिसके कारण जनता इस सरकार से दूर जाने की कोशिश करेगी. जनता सब समझती है. मेरा जनता पर पूरा भरोसा है.
‘जनता बनाम महागठबंधन होगा 2019 का चुनाव’
पीएम मोदी से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में विपक्षी दल पीएम पद के लिए 'कोई भी लेकिन मोदी नहीं' का माहौल बना रहे हैं. इस पर पीएम मोदी ने कहा, '2019 का चुनाव जनता बनाम महागठबंधन होने जा रहा है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)