एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया नाम के एक संगठन ने मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला की जीभ काटने पर 21 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया. इस मोर्चे का कहना है कि फारूक ने पाकिस्तान के समर्थन में बात कर देश का 'अपमान' किया है.
फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जल्द से जल्द कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक को गिरफ्तार करने और मामले की जांच करने की मांग की है, शांडिल्य ने कहा-
फारूक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ बोला है. पाकिस्तान का समर्थन किया है उनके बयानों से देश का अपमान हुआ है.
उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को दी गई जेड-प्लस की सुरक्षा तुंरत वापस ले लेनी चाहिए. मैं फारूक की जुबान काटने वाले को 21 लाख रुपये का इनाम दूंगा.
फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा था?
फारूक अब्दुल्ला ने पीओके पर बयान दिया था. अब्दुल्ला ने उरी में भाषण के दौरान पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुए ये कहा था,
कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है. 70 साल हो गए हैं. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है.फारूक अब्दुल्ला, अध्यक्ष, नेशनल कॉन्फ्रेंस
ये बयान अब्दुल्ला ने 15 नवंबर को दिया था. 19 नवंबर को फिर उन्होंने अपना बयान दोहराते हुए कहा कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है. परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. अब्दुल्ला ने यह भी कहा था, “आपने एक पाकिस्तान बनाया, अब और कितने बनाओगे, इस देश के कितने टुकड़े करोगे?” पिछले एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने 3 बार इस तरह के विवादित बयान दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)