उत्तरकाशी के नलुपानी के पास मंगलवार शाम 6 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस भागीरथी नदी में गिर गई. इस एक्सिडेंट में करीब 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और सभी लोग गंगोत्री धाम से लौट रहे थे.
उत्तरकाशी के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक्सिडेंट शाम करीब 6 बजे हुआ, जब बस सड़क से 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई. उन्होंने बताया कि मौके से अब तक 22 शव बरामद किये गये हैं, जबकि 6 लोगों को हास्पिटल में एडमिट कराया गया है.
एसडीआरएफ, आईटीबीपी और स्टेट पुलिस की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 29 श्रद्धालु सवार थे. इसमें ज्यादातर लोग इंदौर से थे.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारवालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)