छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया. इस हमले में अब तक 22 जवान शहीद हो चुके हैं और 30 जवान घायल हुए हैं. कुछ जवान अब भी लापता हैं.
हमला इतना भयावह था कि 2000 सुरक्षाकर्मियों में से 400 लोगों की टीम को घेरकर नक्सलियों ने गोलीबारी की. घने जंगलों वाली हमले की जगह पर अभी सर्च ऑपरेशन चल ही रहा है. अब तक 22 शहीदों में से 17 के शव बरामद हो चुके हैं.
CRPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव भी बरामद हो चुके हैं, जिनमें से एक महिला है. जबकि पुलिस ने कुल 10 नक्सलियों को मारे जाना का दावा किया है.
सवाल उठता है कि सुरक्षाबलों की इतनी बड़ी टुकड़ी पर इतने बड़े स्तर का हमला कैसे हो गया? यहां सिलसिलेवार ढंग से पूरा घटनाक्रम जानते हैं.
अलग-अलग एजेंसियों का ज्वाइंट ऑपरेशन
शुक्रवार रात को दक्षिण बस्तर इलाके में नक्सलियों से लड़ने के लिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और CRPF की अलग-अलग टीमें शामिल थीं.
दक्षिण बस्तर के घने जंगलों में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक यह ऑपरेशन बिना रुकावट चलता रहा. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की टीमें क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं.
PLGA ने शनिवार को किया हमला
शनिवार दोपहर को बीजापुर-सुकमा सीमा पर तार्रेम क्षेत्र में अचानक पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) ने 400 सुरक्षाबलों की एक मजबूत टीम पर घेरकर हमला कर दिया. यह फायरिंग तीन घंटे तक चलती रही. शाम 4 बजे से गोलीबारी रुक गई. लेकिन पुलिस ने अब भी ऑपरेशन को खत्म नहीं माना है.
द हिंदू से बात करते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया, गोलीबारी के बाद सात सुरक्षाकर्मियों को हेलीकॉप्टर से ले जाया गया, क्योंकि उन्हें तुरंत चिकित्सा की जरूरत थी. जहां हमला हुआ, वहां से सबसे पास सैन्यकर्मियों का कैंप 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.
घने जंगलों के चलते सर्च और कम्यूनिकेशन में आ रही दिक्कत
पूरा इलाका घने जंगलों वाला है. इसलिए सर्च ऑपरेशन और कम्यूनिकेशन में भी दिक्कत जा रही है. ऐसे में नुकसान की सही स्थिति पता करने में वक्त लग रहा है. बता दें यह इलाका प्रतिबंधित संगठन CPI(माओवादी) की झागरगुंडा क्षेत्र समिति के अंतर्गत आता है, जिसका प्रमुख पापा राव है.
इस बीच सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशन और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे. बता दें लापता सुरक्षाकर्मियों में 7 कर्मी सीआरपीएफ के हैं.
इससे पहले पिछले महीने मार्च में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों से भरी एक बस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया था. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 10 जवान घायल हुए थे. नारायणपुर इलाके में घात लगाकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें ये भी: इशरत जहां केस: क्या एक ‘राजनीतिक मामले’ पर लग गया फुलस्टॉप?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)