ADVERTISEMENTREMOVE AD

2G घोटाला 1.76 लाख करोड़ का लेकिन अदालत ने सबूत किए खारिज, सभी बरी

कोई सबूत हाथ नहीं लगा, सब के सब हुए बरी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2जी मामले में सबके सब आरोपी छूट गए. स्पेशल सीबीआई अदालत ने कहा किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. सीबीआई ने नौ साल तक सबूत खंगाले लेकिन हजारों लाखों पेज की चार्जशीट सौंपी पर अदालत ने कहा घोटाले के सबूत देने में विफल रही सीबीआई.

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने घोटाले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई घोटाला था ही नहीं.

2010 में यूपीए सरकार के टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने उस वक्त कहा था कोई नुकसान नहीं हुआ. कैग की रिपोर्ट काल्पनिक है.

टाइम मैगजीन ने 2जी घोटाले को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था. पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा पर मनमाने तरीके से स्पेक्ट्रम आवंटन और ताकत के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था. डीएमके सांसद कनिमोझी भी मामले में आरोपी थीं.

रिलायंस कम्युनिकेशन के अनिल अंबानी भी छूट गए हैं और एस्सार के रुइया ब्रदर्स भी घोटाले के छींटों से बरी हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×