जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने और आतंकियों के साथ एनकाउंटर में दो अलग अलग जगहों पर भारत के तीन जवान शहीद हो गए हैं. शोपियां इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, इसमें दो जवान और पुंछ इलाके में पाक की फायरिंग से एक जवान शहीद हो गया है. वहीं बांदीपुरा में भी दो पुलिसकर्मी घायल हुए.
शोपियां
शोपियां के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें आतंकियों के साथ एनकाउंटर हुआ और फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए. साथ ही 5 जवानों के घायल होने की भी खबर है. लेकिन सुरक्षाबलों ने भी 3 आतंकी मार गिराए हैं. ये ऑपरेशन अभी भी जारी है.
पुंछ
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई. पाकिस्तान की ओर से इस फायरिंग में 42 वर्षीय नायब सुबेदार जगराम सिंह तोमर शहीद हो गए.
बांदीपुरा
बांदीपुरा में भी आतंकियों ने पुलिस के एक दल पर हमला किया. इसमें दो पुलिसवाले घायल हो गए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.
श्रीनगर
श्रीनगर में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस दल पर पेट्रोल बम फेंका, जिससे पुलिस के दो जवान और एक आम नागरिक घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, यह हमला शहर के डलगेट इलाके में किया गया.
(इनपुट ANI से)
[क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)