दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी के ढेर होने के साथ ही मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या तीन हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. सगुन क्षेत्र में जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ मंगलवार शाम से शुरू हुई है. आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलाबारी शुरू हुई.
पुलिस ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी सख्त की वैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों ने अधिक संख्या में सामने आकर गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस ने कहा, "शोपियां जिले में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, कुल ढेर हुए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है, ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें- हाथरस: BJP नेता का शर्मनाक बयान-खेत में क्यों गई थी,एक्शन में NCW
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)