यूपी की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMC) के ट्रॉमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से से आग लग गई. ये आग ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखती तीसरी मंजिल तक फैल गई. इस दौरान इलाज के अभाव में पांच लोगों की मौत हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस बीच अस्पताल में फंसे सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया था. काफी देर तक मरीज सड़क पर ही लेटे रहे और हर तरफ सिर्फ अफरा-तफरी मची रही.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. योगी ने लखनऊ के कमिश्नर से इस पूरे हादसे की 3 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. योगी ने कहा कि इसके लिए दोषियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अस्पताल के सीएमएस शंखवार ने बताया कि आग लगने के बाद ट्रॉमा सेंटर से बचाकर निकाले गए मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया जा रहा था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)