ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव नतीजे: आज होगा बड़े सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के चुनाव नतीजे आज आने हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज 19 मई, 2016 है. यानी देश के 4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का दिन. ये हैं - पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

किसकी किस्मत लगी है दांव पर

  • पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी
  • असम में कांग्रेस के तरुण गोगोई
  • तमिलनाडु में डीएमके की जयललिता
    पुडुचेरी में एआईएनआरसी के एन. रंगास्वामी
    केरल में कांग्रेस के ओमन चांडी

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स?

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, असम में बीजेपी, केरल में वाममोर्चा की स्पष्ट जीत के अनुमान जाहिर किए गए हैं, जबकि तमिलनाडु के लिए सर्वेक्षण के नतीजे बंटे हुए हैं. लेकिन डीएमके को यहां आगे दिखाया गया है. पुडुचेरी में भी डीएमके की जीत की बात कही गई है.

असम में बीजेपी को जीत मिलने की पूरी संभावना जाहिर की गई है. यदि ऐसा हुआ, तो इस राज्य से कांग्रेस का 15 साल लंबा शासन समाप्त हो जाएगा.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं. यहां सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के बने रहने के आसार हैं. एग्जिट पोल में तृणमूल को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पेश किया गया है.

तामिलनाडु में दो सर्वेक्षणों में मुख्यमंत्री जे. जयललिता की एआईएडीएमके की पराजय का अनुमान जाहिर किया गया है.

केरल में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं. इंडिया टीवी सी वोटर के मुताबिक, यहां एलडीएफ को 74-82, यूडीएफ को 54-62, एनडीए को 0-4 व अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×