ADVERTISEMENTREMOVE AD

लुटेरों से बरामद हुए एक करोड़, SHO ने बरामदगी दिखाई 40 लाख,सस्पेंड

एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, लुटेरों से बरामद एक करोड़ की रकम में से 60-65 लाख रुपये गायब करने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद स्थित लिंक रोड थाने की एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित महिला इंस्पेक्टर का नाम लक्ष्मी चौहान है. लक्ष्मी चौहान और उनके साथ सस्पेंड हुए बाकी सभी पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि इन सबने मिलकर लुटेरों से बरामद करीब एक करोड़ की रकम में से 60-65 लाख रुपये गायब करने की कोशिश की.

मामले का भंडाफोड़ सीसीटीवी फुटेज और लुटेरों के बयान से हुआ. पूरे घटनाक्रम की पुष्टि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुधीर कुमार सिंह ने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया, “करीब साढ़े तीन महीने पहले बैंक के एटीएम में रकम जमा कराने वाले कुछ कर्मचारियों ने करीब 3 करोड़ रुपये गायब कर दिए थे. उस वक्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उस मामले की जांच जारी थी.”

“मंगलवार को आधी रात के वक्त, उसी पुराने मामले में राजीव और आमिर दो और आरोपियों को थाना लिंक रोड की महिला एसएचओ इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान की टीम ने पकड़ लिया. पुलिस की लिखा-पढ़ी में आरोपियों के कब्जे से बरामद रकम 40-45 लाख दर्ज की गई.”  
सुधीर कुमार सिंह, SSP, गाजियाबाद

पूरे मामले के पर्दाफाश में जिला पुलिस अधिकारियों को शक हुआ. लिहाजा, आधी रात को एसएसपी गाजियाबाद ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी (सर्किल ऑफिसर) राकेश कुमार मिश्र से कराई. पकड़े गये लुटेरों ने क्षेत्राधिकारी की जांच में जो खुलासा किया वो, लिंक रोड थाना पुलिस के खुलासे से भी बड़ा निकला.

एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, लुटेरों से बरामद एक करोड़ की रकम में से 60-65 लाख रुपये गायब करने का आरोप

लिंक रोड थाना पुलिस सूत्रों ने बताया-

“लुटेरों ने क्षेत्राधिकारी को बताया कि उनसे 40-45 लाख नहीं बल्कि करीब एक करोड़ रुपये, लिंक रोड पुलिस ने बरामद किए हैं. ऐसे में सवाल यह उठा कि आखिर बरामद हुई बाकी करीब 60-65 लाख की रकम कहां है?”  

क्षेत्राधिकारी की जांच के दौरान ही एक सीसीटीवी फुटेज देखा गया. एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह ने बताया,

“उस फुटेज में लिंक रोड की थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान, कुछ अन्य लोगों के साथ रकम को खुद ही इधर से उधर करती हुई साफ-साफ दिखाई दे रही हैं.”

एसएसपी ने बताया, "पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका पाये जाने के चलते, लिंक रोड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान सहित 7 पुलिसकर्मियों को पहले लाइन हाजिर किया गया था. बाद में इन सबको निलंबित करके उच्च-स्तरीय जांच करवा रहा हूं."

एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, लुटेरों से बरामद एक करोड़ की रकम में से 60-65 लाख रुपये गायब करने का आरोप

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद ने बताया, "लुटेरों से बरामद लाखों रुपये हड़पने की कोशिश में एसएचओ के साथ सस्पेंड होने वालों में दारोगा नवीन पचौरी और पांच सिपाही बच्चू सिंह, फराज, धीरज, सौरभ, सचिन भी हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×