ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंडः बारिश से भारी तबाही, 7 ट्रेकर्स के शव बरामद, हजारों करोड़ का नुकसान

Uttarakhand Disaster: ट्रेकर्स के दो समूह लापता हुए थे, जिनमें से 2 लोगों की तलाश अभी जारी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड (Uttrakhand Disaster) में पिछले हफ्ते से शुरू हुई तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से मरने वालों की संख्या पीटीआई के मुताबिक बढ़कर 68 हो गई है. हर्षिल और लमखागा दर्रे के पास दो ट्रेकिंग (Trekking) समूह के 11 लोग गायब हुए थे, जिनमें से बचाव दल ने 7 के शव बरामद कर लिये हैं. इनमें से 2 ट्रेकर्स को बचा लिया गया और 2 की तलाश अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तराखंड में रविवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के बाद कई जगह बाढ़ और भूस्खलन हुआ. इसकी वजह से कुमाऊं की पहाड़ियों में सबसे ज्यादा तबाही हुई. हालांकि अब मौसम विभाग ने शनिवार को मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की है.
0

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है...

उत्तराखंड के कई इलाकों में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चल रहा है. बागेश्वर (Bageshwar) के डीएम विनीत कुमार ने पीटीआई को बताया कि, एसडीआरएफ(SDRF) की टीमों ने पिंडारी ग्लेशियर (pindari glacier) के पास द्वाली से छह विदेशियों समेत 42 पर्यटकों और कफनी ग्लेशियर से 23 पर्यटकों को बचाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश से भारी नुकसान

कुमाऊं रीजन के डिवीजनल कमिश्नर सुशील कुमार ने पीटीआई को बताया कि, कुमाऊं क्षेत्र में तेज बारिश से 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा था कि उत्तराखंड में लगातार बारिश से राज्य भर में 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइगर रिजर्व को भी नुकसान

उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व की उप निदेशक कल्याणी नेगी ने कहा कि, अगले पर्यटन सीजन के लिए बनी करीब 101 किमी सड़कों में से करीब 87 किमी सड़क बह गई है. इसके अलावा टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए बंदी वाहनों और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के डूंगरी गांव का दौरा किया और आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया है और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी हर संभव मदद करें और बच्चों की अच्छे से देखभाल की जाये.

इस दौरान सीएम के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे. फिलहाल उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

नोट- नई जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×