ADVERTISEMENTREMOVE AD

IVF तकनीक की मदद से 72 साल की उमर में बनी मां, पूरा हुआ ‘अरमान’

46 साल से संतान सुख को तरस रहे दंपति की पूरी हुई इच्छा.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक बार फिर तकनीक ने कुदरत के नियम को मात दी है. पंजाब की 72 साल की महिला दलजिंदर कौर ने उम्र के इस पड़ाव पर अपनी पहली संतान को जन्म दिया है.

दलजिंदर की संतान की इच्छा इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ( IVF-टेस्ट ट्यूब) तकनीक की वजह से पूरी हो सकी. दलजिंदर और उनके 79 वर्षीय पति मोहिंदर सिंह गिल को शादी के 46 साल बाद मां-बाप बनने का सुख मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IVF तकनीक से हुई इच्छा पूरी

हिसार में नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डॉ. अनुराग बिश्नोई के अनुसार, ये महिला उनसे पहली बार 2013 में मिली थी. दलजिंदर और मोहिंदर 2013 से अमृतसर से हिसार इस ट्रीटमेंट के लिए आ-जा रहे थे.

दो बार आईवीएफ साइकल नाकाम रहने के बाद भी दंपति ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार बीते वर्ष जुलाई में दलजिंदर को कंसीव करने में कामयाबी मिली. उन्होंने 19 अप्रैल को स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. खास बात यह है कि ये बच्चा इसी दंपति के स्पर्म और एग से पैदा हुआ है. उन्होंने बच्चे का नाम अरमान रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×