ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सिंगल फादर्स को भी मिलेगी 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव 

भारत सरकार ने अपने पुरुष कर्मचारियों के लिए छुट्टी के नियमों में बदलाव किया है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की मांग पर भारत सरकार ने अपने पुरुष कर्मचारियों के लिए भी छुट्टी के नियमों में बदलाव किया है. ऐसे पुरुष कर्मचारी जो विदुर हैं या तलाकशुदा हैं, उन्हें अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए पूरी नौकरी के दौरान 730 दिनों के चाइल्ड केयर लीव का फायदा मिलेगा.अभी तक केवल महिला कर्मचारियों को ही चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) मिलती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द आदेश जारी करेगा रेलवे बोर्ड

सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए सिंगल पुरुष पैरेंट के लिए नया गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयीज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन और अशोक शर्मा के मुताबिक, रेलवे बोर्ड भी इस बारे में जल्दी आदेश जारी करेगा.

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन पिछले कई सालों से इस मांग को रेलवे बोर्ड के सामने रख रहा था.

18 साल से कम उम्र के बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी छुट्टी

अभी तक केवल महिला कर्मचारियों को ही अपनी पूरी नौकरी के दौरान दो साल या 730 दिनों की अधिकतम अवधि के लिए चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) मिलती थी. इस दौरान उन्हें उनके वेतन का पूरा भुगतान किया जाता है. लेकिन अब यह सुविधा सिंगल पुरुष कर्मचारियों को भी मिला करेगी. नए नियम के बाद ऐसे पुरुष केंद्रीय कर्मचारी, जिनके बच्चों की उम्र 18 साल से कम है, वे सीसीएल का फायदा उठा सकेंगे.

वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक, सिंगल फादर पुरुष कर्मचारी साल में छह बार में सीसीएल ले सकेंगे. वहीं महिला कर्मचारियों को साल में तीन बार में सीसीएल लेने की छूट है.

ये भी पढ़ें - 2018 : दस साल में मजहबी हिंसा और मौतों का सबसे बड़ा तांडव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×