ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता कर्फ्यू में क्रिकेट खेलने पर 8 अरेस्ट, इंदौर में सड़क पर लोग

इंदौर में शाम 5 बजे भारी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 22 मार्च को देशभर में हुए जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण ठाणे में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं लातूर में भी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ इंदौर में शाम 5 बजे भारी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए. राजस्थान में धारा 144 के उल्लंघन और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने की थी अपील

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के कारण पीएम मोदी ने 19 मार्च को अपील करते हुए कहा था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रखा जाए और लोग घरों से बाहर न निकलें. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार लगे हुए डॉक्टरों और नर्सों का धन्यवाद देने के लिए पीएम ने देश की जनता से रविवार शाम 5 बजे 5 मिनट तक ताली, थाली, घंटी बजाकर हौसला बढ़ाने और धन्यवाद देने की अपील भी की थी.

दिनभर पूरे देश में इन दोनों ही अपीलों का पालन लोगों ने किया, लेकिन इस दौरान कुछ जगहों पर इनका उल्लंघन होता भी दिखा. महाराष्ट्र में जहां सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों से जुड़े मामले सामने आए हैं, वहां पुलिस की कार्रवाई में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

क्रिकेट खेल रहे 8 लोग गिरफ्तार

ठाणे के कला तलाव मैदान में दोपहर के वक्त क्रिकेट खेल रहे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ठाणे पुलिस ने कहा, ठाणे पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए हो रहे जनता कर्फ्यू को भी उन्होंने नहीं माना. इसके साथ ही पुलिस ने एक लड़के को भी हिरासत में लिया है.

पुलिस ने इन सबके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 290, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट और राष्ट्रीय आपदा कानून 2005 के तहत भी मुकदमे दर्ज किए हैं.

वहीं राजस्थान में धारा 144 के उल्लंघन और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  
0

दूसरी तरफ लातूर में भी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये सभी लोग विवाह कार्यक्रम के आयोजन का हिस्सा थे. पुलिस के मुताबिक राज्य में सेल्फ डिस्टैंसिंग गाइडलाइन लागू होने के कारण इन सबके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की गई. हालांकि ये कार्यक्रम शनिवार 21 मार्च को आयोजित किया गया था.

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में तो अलग ही नजारा देखने को मिला. एक तरफ पूरे देश में स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए लोग अपनी बालकनी, घर की छतों पर निकलकर तालियां, थालियां, घंटी बजा रहे थे, तो इंदौर में लोग इसके लिए सड़कों पर उतर आए. लोगों ने सड़क पर उतर कर बर्तन बजाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×