ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से संपर्क क्रांति में सफर करने वाले 8  लोग कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले राजधानी से संपर्क कर रहे दो लोगों को उतारा गया. उन्हें क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई थी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से आंध्रप्रदेश जाने वाले 8 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं. यह लोग शुक्रवार को दिल्ली से रामागुंडम निकले थे. इससे पहले खबर आई थी कि क्वारंटीन के लिए रेफर किए गए दो लोग राजधानी ट्रेन से बेंगलुरू और दिल्ली के बीच यात्रा कर रहे थे. सूचना मिलने पर उन्हें तुरंत उतारा गया और डिब्बे को सेनिटाइज किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इन खबरों की पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना को देखते हुए रेलवे ने आज रद्द की 709 ट्रेनें

भारतीय रेल ने शनिवार को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं. रेलवे ने आज 709 ट्रेनें कैंसल कर दी. इसमें 584 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द की गई हैं, जबकि 125 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है. ध्यान रहे कि कोरोनावायरस की वजह से आज रात से रविवार रात तक देश में रेल यातायात ठप रहेगा.

पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के पालन के आह्वान के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान पहले से जो ट्रेनें चल रही हैं, उनको रास्ते के स्टेशनों पर रोक लिया जाएगा और यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जाएगा.

भारत में 250 से ज्यादा लोग संक्रमित

देशभर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 250 पार कर चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. इसके बाद कर्नाटक और केरल में कोरोना ने बड़ा कहर ढाया है. अब तक 4 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना के चलते 11,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद अब इस संक्रमण का केंद्र यूरोप बन गया है. वहां इटली में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इटली में चार हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

कल लगेगा जनता कर्फ्यू, जानें किस राज्य में क्या बंद?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×