भारतीय तटों की तरफ दबे पांव बढ़ रहा तूफान फानी. अभी इसकी रफ्तार धीमी है लेकिन फानी धीरे-धीरे अपना फन फैला रहा है. साउथ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक इसकी दहशत महसूस की जा रही है. फिलहाल फानी को लेकर एक अच्छी खबर है, तो एक बुरी. अच्छी ये कि दो राज्यों पर मंडरा रहा इसका खतरा टल गया है लेकिन एक राज्य सीधे इसके टारगेट पर है. इस तबाही के बारे में 9 सवालों के जवाब नीचे पढ़िए.
इस आर्टिकल को सुनने के लिए नीचे क्लिक करें
1. फानी : कितना बड़ा खतरा?
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल तो इसकी रफ्तार महज 16 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन अगले 36 घंटे में फानी बड़े खतरनाक तूफान का रूप ले लेगा. जिस तट से ये तूफान टकराएगा वहां 170-190 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. भारी बारिश होगी. निचले इलाकों में पानी भरने का डर है.
2. फानी क्यों खतरनाक श्रेणी का तूफान?
किसी तूफान को भयानक तब कहा जाता है जब इसके कारण 170-180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का डर रहता है. और फानी के कारण 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.
3. फानी : किन राज्यों को खतरा?
सबसे बड़ा खतरा ओडिशा को है. पहले तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और आंध्र प्रदेश को भी खतरा बताया जा रहा था लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अब तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए राहत की खबर है, क्योंकि फानी इन दोनों राज्यों के तटों पर हमला नहीं बोलेगा. पहले ये तूफान तमिलनाडु और आंध्र की तरफ बढ़ रहा था लेकिन अब ओडिशा के तट की ओर चल पड़ा है.
4. फानी अभी कहां है?
-चेन्नई से महज 770 किलोमीटर दूर
-आंध्र प्रदेश के तट से महज 900 किलोमीटर दूर
5. फानी कब हमला बोलेगा?
-ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर विष्णुपदा सेठी के मुताबिक तूफान के 3 मई को ओडिशा के तट से टकराने की आशंका है. उससे पहले 2 मई को आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भी होगी बारिश.
-3 और 4 मई को भी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की आशंका
6. फानी : कितना तैयार ओडिशा?
-ओडिशा में हाई अलर्ट. सीएम नवीन पटनायक खुद नजर रखे हुए हैं.
-गंजाम, खुर्दा, पुरी और केंद्रपाड़ा में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
-ओडिशा में 880 तूफान केंद्र, डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की 20 यूनिटों, NDRF की 12 यूनिट, 335 दमकल गाड़ियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
-पंचायत लेवल पर खाद्य सामग्री जमा की जा रही है
-मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत
7. फानी : नेशनल लेवल पर कितनी तैयारी?
-गृह मंत्रालय ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को 1086 करोड़ का स्टेट डिसास्टर रिस्पॉन्स फंड एडवांस में जारी करने का आदेश दे दिया है.
-नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल प्रमुख सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में कई मंत्रालयों के अधिकारियों ने भी शिरकत की.
-नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और इंडियान कोस्ट गार्ड राज्य सरकारों के संपर्क में है. -मौसम विभाग हर तीन घंटे में बुलेटिन जारी कर रहा है.
-खुद पीएम मोदी ने ऐहतियात की सलाह दी है
8. फानी : कितनी तैयार नेवी?
-नेवी के विमानों को स्टैंडबाई पर रखा गया है
-NDRF और कोस्ट गार्ड हाई अलर्ट पर
-राहत, बचाव और फंस गए लोगों तक सामान पहुंचाने की तैयारी
-युद्ध पोतों में अतिरिक्त डाइवर, डॉक्टर, रबर ट्यूब और राहत सामग्री रखी जा रही है
9. फानी : क्या बचने की कोई उम्मीद है?
ये भी संभावना है कि तूफान ओडिशा के तट को छूने के बजाय बगल से निकल जाए. लेकिन अगर ये तट को नहीं भी छूता है तो 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. लेकिन अगर इसने ओडिशा के तट को छुआ तो भारी तबाही मचेगी.
सोर्स - विंडी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)