ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध,रोडशो के दौरान युवक ने जड़ा थप्पड़

पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो कर रहे थे केजरीवाल

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान उन्हें एक युवक ने थप्पड़ मारा है. केजरीवाल पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में पार्टी उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के साथ प्रचार कर रहे थे. रोडशो में वह एक खुली जीप पर सवार थे, इसी दौरान मरून रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने जीप के बोनट पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कथित हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए सुरक्षा में चूक और विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ‘सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही. रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ. हम इस कायराना हमले की निंदा करते हैं. विपक्ष प्रायोजित ये हमला दिल्ली में आम आदमी को रोक नहीं पाएगा.’

केजरीवाल पर कब-कब हुए हमले?

केजरीवाल की सुरक्षा में सेंध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन पर मिर्च फेंककर, जूता उछालकर और थप्पड़ के जरिये हमले हो चुके हैं.

  • नवंबर 2018 में एक युवक अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने गया था और मिलने के दौरान उसने मुख्यमंत्री पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था. इस दौरान केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया था.
  • साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. ड्राइवर उन्हें माला पहनाने आया था और इसी दौरान उसने थप्पड़ जड़ दिया.
  • दिसंबर 2014 में उन पर पत्थर से हमला किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे. इसी हफ्ते एक रैली में उन पर अंडे फेंके गए थे.
  • पंजाब के लुधियाना में फरवरी 2016 में उनकी कार पर लोहे की रॉड और अंडों से हमला किया गया था, जिसमें कार के शीशे टूट गए थे.
  • दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड-ईवन फार्मूले के ट्रायल से संबंधित सभा के दौरान एक महिला ने उन पर स्याही फेंककर इसका विरोध किया था.
  • दिल्ली सचिवालय में अप्रैल 2016 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी ओर जूता उछाल कर विरोध जताया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×