ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के गया में भी मिला कोरोनावायरस का एक संदिग्ध, अलर्ट जारी 

बिहार के गया में भी कोरोनावायरस का अलर्ट जारी किया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के गया में भी कोरोनावायरस का अलर्ट जारी किया गया है. बताया गया है एक छात्र अभी हाल ही में चीन से पढ़ाई कर वापस गया लौटा था. संदिग्ध छात्र को गया के मगध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके लिए अलग से गया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बुधवार को ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा था कि कोरोनावायरस से राज्यवासियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. इस मामले में राज्य सरकार न सिर्फ गंभीर है, बल्कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्षम भी है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हर संदिग्धों पर कड़ी नजर है. स्वास्थ्य विभाग स्वतंत्र तरीके से इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है और भारत सरकार के संपर्क में है.

मंगल पांडेय ने कहा था कि पटना एयरपोर्ट पर जहां डॉक्टरों की टीम बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच में जुटी है, वहां 17,187 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गई है. वहीं भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्धों की जांच की जा रही है.

0

स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि बिहार में अब तक 49 संदिग्धों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया है 3 का रिपोर्ट आने वाला है. बाकी 45 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद में बताया कि 4 मार्च तक भारत में कोरोनावायरस के 29 कन्फर्म केस पाए गए हैं.

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3000 पार

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3000 के पार चली गई है. 4 मार्च तक चीन में कोरोनावायरस के कुल कन्फर्म केस की संख्या 80,409 तक पहुंच गई. इसमें 3,012 लोगों की मौत हो चुकी है, 25352 लोगों का इलाज चल रहा है और 52045 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: बंगाल: कोरोनावायरस से बचने के लिए BJP बांट रही ‘मोदी मास्क’

यह भी पढ़ें: भारत में 4 मार्च तक कोरोनावायरस के 29 कन्फर्म केस: हर्षवर्धन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×