ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोग EVM छूने नहीं देगा तो क्या मंत्र पढ़कर करेंगे हैकिंगः AAP

संजय सिंह ने कहा- हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती जैसा है आयोग का ओपन चैलेंज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग की ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती के बाद राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने को कहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर अवैज्ञानिक बातें करने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग EVM को खोलने नहीं देगा तो क्या मंत्र पढ़कर हैकिंग की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC की हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती: AAP

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग अवैज्ञानिक और अतार्किक बातें कर रहा है. अगर मशीन छूने नहीं दी जाएगी तो EVM की गड़बड़ी का खुलासा कैसे होगा? सिंह ने कहा कि आयोग की चुनौती तो ऐसी है जैसे हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती दी जा रही है.

आज जो EVM को हैक करने का चैलेंज चुनाव आयोग ने दिया है उसमें जरा सी भी स्पष्टता नहीं है. हैकॉथन का मतलब होता है कि हैकर्स को खुली छूट दी जाये कि वो कुछ भी करें और EVM को हैक करके दिखायें. अगर EVM को खोलने नहीं देंगे. उसके पुर्जों को समझने नहीं देंगे तो मंत्र पढ़ कर बाहर से तो EVM को हैक किया नहीं जा सकता.
संजय सिंह, आम आदमी पार्टी प्रवक्ता

EVM से हैकिंग साबित करे AAP: तिवारी

चुनाव आयोग की चुनौती पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हर बात के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है. अब आम आदमी पार्टी मशीन को हैक करके दिखाए और चुनाव आयोग के ओपन चैलेंज में साबित करे कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है.

EVM पर भरोसा नहीं तो बैलट से चुनाव लड़कर दिखाएंः कपिल

चुनाव आयोग की चुनौती के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बयान आने पर पार्टी से बगाबत कर चुके कपिल मिश्रा ने कहा कि AAP ईवीएम के बहाने जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को EVM पर भरोसा नहीं है तो वह पांच सैंपल सीटों पर इस्तीफा देकर बैलट से चुनाव लड़ लें, उन्हें खुद हकीकत मालूम हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×