ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP सांसद को पर्सनल असिस्टेंट ने लगाया चूना, ATM से निकाले 33 लाख

पीए के खिलाफ सांसद ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के फरीदकोट से सांसद साधु सिंह को उनके ही पर्सनल असिस्टेंट ने 33 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया. सांसद ने अपने पीए गुरसेवक सिंह पर लगाए आरोप में कहा है कि गुरसेवक ने उनके बैंक अकाउंट से एटीएम कार्ड से पिछले तीन साल में 33 लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए.

इस बारे में AAP सांसद ने पीए के खिलाफ फरीदकोट में केस दर्ज कराया है.

द ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में AAP सांसद ने कहा है कि उनके पीएम ने अगस्त 2014 से मार्च 2017 के बीच उनके एटीएम से 33 लाख 13 हजार 267 रुपये निकाल लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साधु ने आरोप लगाया है कि गुरसेवक सिंह पिछले तीन साल से उनके पर्सनल असिस्टेंट थे. इस दौरान उन्होंने संसद के बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड उन्हें ही दे रखा था. इसी अकाउंट में सांसद की सैलरी आती थी. सांसद साधु सिंह के मुताबिक, गुरसेवक उनकी इजाजत से अकसर पैसा निकाला करते थे.

AAP सांसद साधु सिंह ने बताया, “अब जब मैंने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो यह देखकर हैरान रह गया कि पीए ने मेरी बिना इजाजत के बहुत सारे पैसे निकाल लिए हैं.”

सांसद की शिकायत पर पुलिस ने उनके पीएम गुरसेवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. साधु सिंह ने दावा किया है कि वह पैसे निकालने के लिए कभी भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वह केवल चेक के जरिए ही पैसे निकालते हैं.

सांसद ने कहा है कि इन तीन सालों में गुरसेवक ने उनके ओहदे का फायदा उठाते हुए कई विदेश यात्राएं भी की हैं. उन्होंने कहा, "मुझे संदेह है कि उसने मेरे पैसों का इस्तेमाल विदेश यात्राओं में किया होगा."

बहरहाल, पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×